India Post GDS Recruitment 2023: 12,828 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

May 27, 2023 by Satish Padhiyar

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लियर बहुत बड़ी खुशखबरी India Post Office द्वारा 12,828 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है। इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा आयोजित इस भर्ती क लिए 22 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे है। अभ्यर्थी अपना आवेदन 11 जून 2023 तक कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के बारे में समपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन आवेदन करने, योग्यता, आयु सीमा, फीस एवं इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 से जुड़ी समस्त जानकारी दी गई है।

India Post GDS Recruitment 2023

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के अंतर्गत 12,828 पदों को भरा जाएगा।इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी देशभर में कही से भी आवेदन कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से सम्बंधित सभी जानकरी यहां दी गयी है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का दशवी पास होना ज़रूरी है।

India Post GDS Recruitment 2023
India Post GDS Recruitment 2023

India Post GDS Vacancy Notification 2023

अभ्यर्थी नीचे दी टेबल से India Post Office GDS vacancy 2023 के सर्कल वाइज़ यानि राज्यों के अनुसार पदों की जानकारी ले सकते है। इसमें प्रत्येक सर्कल में पदों की संख्या दी गई है और इसके अनुसार आवेदक अपने लिए आवेदन फॉर्म भर सकता है।

SnoCircle NameLanguage NameUROBCSCSTEWSPWDAPWDBPWDCPWDDETotal
1Andhra PradeshTelugu59191311151000118
2AssamAssamese/
Asomiya
732682370100138
3AssamBengali/
Bangla
1005000006
4AssamBodo1105000007
5BiharHindi32201255101076
6ChattisgarhHindi143234498303100342
7GujaratGujarati4523523140000110
8HaryanaHindi5200100008
9Himachal PradeshHindi168526000037
10JammukashmirHindi/Urdu37184189210089
11JharkhandHindi448134132276100981531125
12KarnatakaKannada266736000048
13Madhya PradeshHindi1155414461585271323026182992
14MaharashtraKonkani/Marathi62011000010
15MaharashtraMarathi3031455147553222610
16North EasternBengali2017141000043
17North EasternHindi/English182347351666192383736373911
18North EasternManipuri/English11950487173323288
19North EasternMizo59507035000142
20OdishaOriya3771051432039110775948
21PunjabPunjabi91300000013
22RajasthanHindi603171234212155981061408
23TamilnaduTamil132102000018
24Uttar PradeshHindi953521090000160
25UttarakhandHindi176834011040
26West BengalBengali157621000031
27West BengalNepali72221000014
28TelanganaTelugu47221258002096
Total55541295121833661004116991027412828

India Post GDS Recruitment Eligibility Criteria

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 में वो ही अभ्यर्थी पत्र होने जो नोटिफिकेशन में दी गयी पात्रता में एलिजिबल है। यहां निचे आपको निचे पात्रता मापदंड दिए जा रहे है इसके साथ आप ऑफिसियल नोटफिकेशन को भी ज़रूर पढ़े।

  • भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो,
  • आवेदक को कम से कम माध्यमिक स्तर तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो,
  • अन्य योग्यता में कंप्यूटर का ज्ञान, साइकिल चलाने का ज्ञान जरूरी है.

Age Limit

India Post GDS Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूतम आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक राखी गयी है। इस उम्र में अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है।
इसके अलावा सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इस बारे में अधिक जानने हेतु अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

How to Apply Online India Post GDS Recruitment 2023

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। India Post GDS Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करे –

  1. सबसे पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  2. यहां Apply online के लिंक पर क्लिक करे।
  3. वहा India Post GDS Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करे।
  4. आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  5. इसके बाद आवश्यक डॉक्युमेंट्स एवं सिग्नचर को अपलड कर फॉर्म को सबमिट करें।
  6. फॉर्म सबमिट करने के बाद application form को pay कर दें (यदि applicable हो तो)
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद application form की हार्ड कॉपी और फीस रीसीट को future reference के लिए सेव कर लें।

Important Link

India Post Office GDS Vacancy 2023 Notification Release Date20 May 2023
Official WebsiteClick Here
Online Registration Start Date22 May 2023
Last Date11 June 2023
Recruitment NotificationDownload
Apply OnlineClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *